222+ Radha Krishna Love Quotes in Hindi 2023 | राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी
Radha Krishna Love: Radha Krishna के प्रेम की कहानी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस प्रेम की कहानी जो बहुत ही रोमांचक है, लोगों के दिलों को छू जाती है।
Radha Krishna की प्रेम कहानी भारत की जनता को हमेशा से प्रभावित करती रही है। लोगों को ये कहानी एक उत्तम उदाहरण देती है कि प्रेम की ताकत क्या होती है। Radha Krishna की प्रेम कहानी से लोग यह सीखते हैं कि प्रेम हर समय जीतता है।
Radha Krishna Love Quotes in Hindi 2023
प्यार एक ऐसा अहसास है जो हमें जीवन के हर मोड़ पर आनंद और सुख देता है। इसे व्यक्त करने के लिए कोई विशेष तरीका नहीं होता है, लेकिन इसे संभव होता है कि आप इसे अपने शब्दों में बयां कर सकें। यह एक संगीत, एक कविता, एक चित्र, एक मैसेज या कुछ भी हो सकता है। इसलिए, हम आपके लिए ऐसा लव स्टेटस लेकर आये हैं जो आपको अपने प्यार से मिलाने में मदद करेंगे। दोस्तों इस लेख में हम आपको विभिन्न प्रकार के राधे कृष्ण कोट्स बताएंगे जिन्हें आप अपने मित्रों को या फिर अपने परिवार वालों को शेयर कर सकते हैं
✅🔔 BEST Instagram Bio For Girls – Attitude & Unique Bios 2023
radha krishna shayari
तुझे गुरुर है की तुझे चाहने वाले बहुत है
और मुझे गुरूर है
की मेरी तरह तुझे कोई और
चाह भी नही सकता है…
radha krishna quotes in hindi
चलो आज दिल की अदला-बदली करते है,
तड़प क्या होती है तुम खुद समज जाओगे.
🔔✅ love shayari | Top 500 love shayari in Hindi language
krishna quotes on love
अहसासों से बने रिस्तो का
रंग बहुत गहरा होता है.
love quotes by krishna
प्रेम के बस में सब है,
बस सब के बस में प्रेम नही.
राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो…
dard radha krishna shayari
दर्द ये नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे
फिक्र तो इस बात की है कि हम आपको भूल नहीं पाएंगे…
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
तुमने देखे होंगे हजार ख्वाब, मैंने तो बस तुम्हें देखा है !
दुनिया गोरे रंग के नशे में चूर है, श्री कृष्ण साँवले रंग में भी मशहूर है..!❣🥀
radha krishna love quotes in hindi
radha krishna shayari in hindi
कितना प्रेम करते है तुमसे
कहना नही आता बस इतना जानते है,
की तुम्हारे बिना अब रहना नही आता.
krishna love quotes in hindi
कहा से लाउ पक्के साबुत की
तुम्हे कितना चाहते है,
दिल, दिमाग, नजर सब तो
तेरी कैद में है.
krishna quotes on love in hindi
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो,
की किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे….
radha krishna love shayari
मैंने बस तुमसे….
बेइंतहा प्रेम किया है..
न ही तुम्हे पाने के बारे में सोचा
न ही खोने के बारे में.
radha krishna sad shayari
अगर जिंदगी में सच्चा प्रेम लिखा है,
तो उस इंसान को
चाहे हजारो इंसानों में खड़ा करदो,
वो फिर भी आपका रहेगा.
radhe radhe quotes in hindi
एहसास-ए-मोहब्बत के लिए
बस इतना ही काफी है,
की तेरे वगैर भी हम, तेरे ही रहते है.
krishna quotes in hindi for love
radha krishna love status
लव राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
जिवन में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपकार है.
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है.
radha krishna shayari
बिना कुंडली मिलाये आजीवन चलने वाला,
एक अदभुत सम्बन्ध केवल प्रेम है
प्यार की हद को कुछ यूं आजमाएंगे हम,
ये सांसे रहे ना रहे फिर भी तुमको चाहेंगे हम❣
किसी एक की चाहत बनो हर किसी की
तमन्ना नहीं जो आनंद उस एक के प्रेम में है,
वो नशा हजारों के प्रेम में नहीं..!!🥀❣
कही बैठी वो मेरा जिक्र कर मुस्कुरा रही होगी, ये हिचकी शाम से यूँ ही तो नही आ रही होगी…!!
अधूरा है मेरा इश्क तेरे
नाम के बिना जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना..
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!
प्रेम का रिश्ता केवल वही कायम रहता है
जहां रिश्ता प्रेम की डोर से जुड़ा हो
ना कि जरुरत की डोर से…
radha krishna quotes
जब तक राधा के दिल में कान्हा बसते रहेंगे….
तब तक इस दुनिया में प्रेम के फूल खिलते रहेंगे…
तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई है अपनी कहानी….
राधे तुम सदा मुस्कुराती रहो
यही है कान्हा कि जिंदगानी….
इश्क पर कभी कोई बंधन नहीं हो सकता….
अगर होता तो,
आज कृष्ण के साथ राधा का नाम न होता…..
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हजारो से होती है.
जो बोले बिना व्यक्त हो, जिन्हें शब्दों की जरूरत ना पड़े, ऐसी भाषा होती है प्रेम की, इसीलिए राधा कृष्ण की प्रेम कहानी दुनिया में अमर है।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो,
कि किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे….
इस बेरुखी जिंदगी में
जिंदगी का एक खुबसूरत
अध्याय हो तुम.
मोहोब्बत का शौक यहाँ किसे था,
तुम पास आते गए
और मोहोब्बत होती गई.
मेरा नाम पूजा है में गुजरात से हु, आपको मेरी कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और पोस्ट के निचे दिये रेटिंग से उसे वोट करे. आपको ये website कैसी लगी Comment करके मुझे जरुर बताईये.