Best रक्षा बंधन पर शायरी 2023
रक्षा बंधन पर शायरी :
101+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षा बंधन पर शायरी
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
-बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा.
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और
शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,बहन को भाई से
रक्षा का वादा है.रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।.
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
रक्षाबंधन शायरी (rakshabandhan per shayari)
भाई बहन का प्यार ऐसा होता है
जो दूरियों से काम नहीं बल्कि बढ़ता
ही जाता है क्युकी हर बहन उस रिश्ते
को एक पवित्र धागे से बांधती है जिसे
हम राखी कहते हैं रक्षा बंधन शुभकामनये।
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,,
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार.
ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की
खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारों और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो…
मेरे प्यारे कंजूस भाई।
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं!
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया
राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।.
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुभा मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना॥
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!
चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,मुबारक
हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।
राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.
रक्षाबंधन पर शायरी (raksha bandhan par shayari)
बहनें होती हैं प्यारी बातें,
करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है
तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।
दुआ मैं रब से मांगती हूँ,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में
कितनी भाग्यशाली होगी यह
बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को ऐसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी
का त्यौहार आने वाला है।
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं!!
रक्षाबंधन की शायरी (raksha bandhan pe shayari)
आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियोंका संसार बाँधा हैं,
हैप्पी रक्षाबंधन
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ.
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
आज फिर एक बहन तरसती देखी मेने
राखी बांधने भाई को कर्ज़दार हूँ बॉर्डर
पे खड़े उस भाई का जिसके चलते
लिख पा रहा हूँ रक्षा बंधन की बधाई हो।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
लड़ना, झगड़ना और मना
लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यारको बढ़ाने आ गया हैं
रक्षा बंधन का त्यौहार.
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी (raksha bandhan shayari hindi)
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयों
की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में आप
सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
भाई बहन की यारी,
पूरे जहान से प्यारी!
दोस्त तुम्हारे खातिर गलियां फूलों से सजा राखी है
हर मोड़ पर खूबसूरत लड़कियां बैठा राखी है
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए हर
लड़की की हाथों में राखी थमा राखी है।
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये।
सावन ने लाया है एक त्यौहार जिससे होता है
भाई बहन का प्यार चलो मनाएं रक्षा बंधन
का यह त्यौहार। हैप्पी रक्षा बंधन।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
लड़की है झगड़ती है पीटती भी है
पिटवाती भी है गली भी देती है
वह तो बहन होती है साहब जो
फिर भी दिल के इतने करीब रहती है।
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये।
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan
हमने पटाई एक लड़की तो
सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,
डेट पर बुलाया मिलने को
तो हाय रे मेरी फूटी किस्मत!
वो राखी बाँध के चली गयी.
शुभ राखी और हैप्पी राखी
अपने दिल की बात दिल में मत रखना
जो पसंद हो उससे I Love You कहना
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना ओर कहना बहना मिलती रहना।
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं!
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षाबंधन” का डर दिखा जाती हैं!!
शुभरक्षा–बंधन…
जब जब रक्षा बंधन आता है
उस माँ का दिल भर आता है
राखी ने उसके बेटे की भी
कलाई सजाई होती है काश
उसने कोख में ही बेटी ना
मारबाई होती।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षाबंधन
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ.
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से!!
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने
आयी बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें.
गलियाँ फूलों से सजा रखी है,
हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ,
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है।
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन की शायरी (raksha bandhan sayri)
हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त, ये आपका कोई कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद ‘राखी’ का त्योहार है॥
भाई ये प्यार तुम्हारा हर मुसीबत पर भारी है,
मेरा साथ देने के लिए हरदम रखते तैयारी हैं,
तो चलो राखी के मौके पर एटीएम कार्ड ही
दे डालो,कहो पैसा प्यारा है तुम्हें या बहन प्यारी है
हैप्पी रक्षा बंधन..
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छूटा एक तीर,
वो मुस्कराइए, नजदीक आई,
बोली, राखी बंधवा ले मेरे वीर!
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक.
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं टाइम ही ऐसा है
क्योंकि कुछ ही दिनों में राखी का त्योहार है
सेंवइयों की महक है, राखी का त्योहार है,
प्यारी-प्यारी मीठी-मीठी अपनी ये तकरार है,
कभी रूठना कभी मनाना, ये तो अपनी रीत है,
दुनिया में सबसे निराली भाई-बहन की प्रीत है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…
क्या बताऊँ यार मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथों से गुलाब देना चाहा था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
हैप्पी राखी
रक्षा बंधन आ रहा है सोच रहा हूँ इस बार
बेहेन को एक भाभी गिफ्ट कर दूँ।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
राखी का त्योहार था,
राखी बांधने कोई भाई तैयार था
भाई बोला बेहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली, कलाई पीछे करो,
पहले रुपये हज़ार दो।
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा.
रक्षा बंधन शायरी (raksha bandhan sayari)
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ख़ुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी
तुझे और एक बहन का प्यार मिले
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना, यही
होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
आती थी जाती थी,
हँसती थी, हँसाती थी
भागती थी, भगाती थी
बोलती थी, बुलवाती थी
पर आज पता चला की
वो मुझे राखी बाँधना चाहती थी
नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको.
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधकी शुभकामनाएं
उम्मीदों की मंज़िल डूब गयी
ख्वाबों की दुनिया बह गई
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गयी
जब एक जककास आइटम
तेरे को ‘भईया’ कह गई
ऐ रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बेहना का घर रहे.
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रिश्ता है ये जन्मों का
भरोसे का और प्यार का
और भी गहरा हो जाये ये रिश्ता
क्यूंकी राखी त्योहार है भाई बहनों के प्यार का
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड,
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है..
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार
Happy Raksha Bandhan
नींद अपनी भूलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाए सबको
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको,
लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको ये राखी का त्योहार
साथ पले और साथ बढ़े है,
खूब मिला बचपन मे प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
हैप्पी राखी
माँगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
संभालो ये ‘अनमोल’ है सबसे!
हैप्पी राखी
आया है जश्न का त्योहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाए रक्षा का ये त्योहार
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
झूला बाहों का आज भी दो ना मुझे
भईया गोद में उठाओ ना आज मुझे
वैसे हूँ बड़ी, पर मन से छोटी
आज भी मान लो ना ज़िद मेरी
हैप्पी राखी
मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा
मन करे है भईया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊँ
लेके राखी और चॉक्लेट
रक्षा-बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई-बहन का प्यार है
मेरा नाम पूजा है में गुजरात से हु, आपको मेरी कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और पोस्ट के निचे दिये रेटिंग से उसे वोट करे. आपको ये website कैसी लगी Comment करके मुझे जरुर बताईये.