Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)

5/5 - (1 vote)

Raksha Bandhan Shayari in Hindi  : दोस्तों भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा एवं अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहे हो लेकिन उनका प्यार तकरार के साथ-साथ और भी गहरा होता जाता है, भाई बहन के इस  रिश्ते के महत्त्व को और भी बढाने के लिए रक्षा बंधन त्यौहार बहुत अहम् माना जाता है।

भाई-बहन के प्रेम की इस परम्परा में रक्षाबंधन के त्यौहार दिन भाई की कलाई पर बहन अपने प्यार और दुआओं का पवित्र रक्षा सूत्र बाँधती है इसके बदले अपनी प्यारी बहना को उपहार प्रदान करता है ।

रक्षाबंधन त्यौहार हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है यह सावन माह में मनाया जाया है इस माह में मौसैम की रिमझिम बौछार इस दिन को और भी खुशनुमा बना देता है, इस त्यौहार को और भी आनंदमय बनाने के लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi परसारित की जा रही है हमें आशा है की आपको जरूर पसंद आएगी ।

Happy Raksha bandhan shayari in hindi

Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)
Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।


माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार ।


ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।।

appy raksha bandhan

Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)
Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)

आज दिन बहुत खास आया है
बहन का प्यार भाई के पास आया है
बाँध कर राखी कलाई पर,
रिश्ते का एक अलग अहसास आया है।


👉 100+ Best 15 August 2024 shayari in hindi | 15 अगस्त की हिंदी शायरी ।


Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)
Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ ।

Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)
Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में (2024)

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।


🟢👉 100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी हिंदी में ।


कलाई पर जो रेशम का धागा है
तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है
ये धागा कभी ये छूटे न
तेरी बहना तुझसे रूठे न।।

बहन से तकरार की Raksha bandhan Shayari

मै  कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन  की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ  तो निकाल।


तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है
तू है तो ये सारा घरबार है
तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं
तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।


ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है ।

फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।


Happy raksha bandhan wishes

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो  तुम बहना के खातिर भईया
आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।


कुछ तो शर्म करो भैया कैसा तेरा प्यार है
खाली हाथ राखी बंधवाने को तैयार है ।।

माथे पर चन्दन कलाई पर धागे का प्यार
मेरे प्यारे भैया तुम जिओ साल हजार
इस रिश्ते की डोरी ऐसे थामे रखना
तुमसे ही तो मिला है खुशियों का संसार।


खुशिया का सारा संसार आया है
बरस बाद फिर से त्यौहार आया है
आज बहना भाई की कलाई रच दी
कच्चे धागे में रिश्तों का सार आया है ।

10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो ।


Two line Raksha bandhan Shayari in hindi

ये रेशम के धागे नहीं
रिश्तों तो का बंधन है
एक बहन के लिए
भाई ही उसका धन है ।।

चाहे पास हो दूर हो कम नहीं होता,
रिश्तों का अहसास है ख़तम नहीं होता,
दूरियों से रिश्ते अक्सर फीके हो जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।


आज खुशिया की बहार आई है
सावन की रिमझिम फुहार आई है,
स्वागत करों हमारी बहना का,
राखी के संग-2 प्यार लायी है।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।


मिट्टी की सुंगंध रिमझिम फुहार लाया है
ये सावन और राखी का त्यौहार आया है
जिस धागे से बंधा है हमारा ये रिश्ता
उस के धागे के रूप में बहन का प्यार आया है।

Raksha bandhan Shayari in hindi for sister

वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना,
था बहना का प्यार अब हमने जाना,
गुजरे जामने फिर न मिलेंगे
दिन वो सुहाने फिर न मिलेंगे ।।


🟢✅ हिंदी में Best Dosti shayari पढने के लिए  यहाँ क्लिक करे ।


मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी,
इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी,
दिल चाहता है फिर वो जमाना
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना।

फिर से दिल वही तकरार चाहता है,
बहना का आशीष और प्यार चाहता है
उसके बिना फीका सा है घर का आगन
वो खिलखिलाता चेहरा मन सौ बार चाहता है।


चहंकती चिड़िया सी चंचल सी बोली
मीठी सी बातें सूरत वो भोली
हमारे घर की थी वो गुडिया रानी,
बाते वो करती थी बड़ी शयानी।

लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना ।

रक्षाबंधन कब है ?

भारतीय संस्कृत के अनुसार यह प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में मनाया जाता है, वर्ष 2024 में रक्षा बंधन 19 आगस्त को  मनाया जाएगा, हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाएगा ।

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है?

भाई बहन के अटूट रिश्ते की डोरी को और भी मजबूती प्रदान करने वाला भारतीय संस्कृति में रचा-बसा एक मधुर रिश्तों का बंधन है, इस दिन ऐसी परम्परा है कि एक बहन अपने भाई कलाई पर राखी बाँध कर उसके दीर्घायु होने की कामना करती है और भाई इसके बदले उसे जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है ।

Join a Social Media
WhatsApp ChannelClick Here
Facebook PageClick Here
Facebook GroupClick Here
Twitter (X)Click Here
Telegram ChannelClick Here
InstagramClick Here
ThreadsClick Here
YouTubeClick Here
Our Website Home PageClick Here
Post Your ShayariClick Here

Treading

Instagram Bio Instagram Bio in Gujarati Quotes

Mr. Attitude અમારી આદત ખરાબ નથી, બસ શોખ ઊંચા છે, નયતર કોઈ સપના ની પણ એટલી ઓકાત નથી, કે જેને અમે જોઈએ અને એ પૂરું ના થાય.... @your n@me

Hindi Shayari Collection Hindi Shayari Photo Ishq Shayari Love Shayari Quotes Romantic Shayari whatsapp status

👉सपना है आँखों👀 में,,, मगर नींद😴 कहीं और है। दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।

More Posts