799+ Best Diwali Shayari | दिवाली शायरी इन हिंदी ( New 2024)

Latest 50+ दीपावली शायरी | Diwali Shayari Wishes and Greetings in Hindi
5/5 - (1 vote)

Diwali Shayari : दोस्तो हम सभी जानते है कि दिवाली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार है। जब भगवान श्रीराम अयोध्या वापस आये थे तो अयोध्या वासियो ने उनके आने की खुशी में घी के दिये जलाकर इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया था। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। ये त्यौहार लगातार पांच दिनो तक चलता है और सभी दिनो का विशेष महत्व है। इस दिन लोग सभी को बधाई देते है।

तो इसलिए दोस्तो इस दीपो के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए दीपावली पर कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Diwali wishes shayari साझा कर रहे है। हम आशा करते है कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आएगी। तो आइए दोस्तों आज कि इस शानदार पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Diwali shayari

Diwali shayari

दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाए
ये दिवाली अपनों की खुशियों के साथ मनाएं..!!

Diwali shayari hd images

इस दिवाली पर पटाखे की बौछार करते है
आओ मेरे यारो कुछ अंदाज में
इस दिवाली का दीदार करते है..!!

Diwali shayari5

प्यार भरे रिश्तो का बंधन कभी ना टूटे
इस दिवाली सभी के दिलो में खुशियां झूले..!

Diwali shayari

हर दिन दिवाली हर दिन दशहरा है
हर दिन जिंदगी में एक नया सवेरा है..!

Diwali shayari

आंखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशो के दिए
ये दिवाली आए आपके घर में खुशियां लिए..!

Diwali shayari

आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!

Diwali shayari2

जलता दिया एक नया संदेश देता है
अपनो के लिए हैप्पी दीपावली कहता है..!

diwali shayari

घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए !

हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली !
शुभ दीपावली !

लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई !

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !
दीवाली मुबारक हो !

Diwali shayari in hindi

सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनो का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !

रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार ! शुभ दीपावली !

आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये !
शुभ दीपावली !

आई आई दिवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ आप
सबको दिवाली की बधाई !

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत
तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको
गले लगाना ईद हो या दिवाली बस
खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली !

Happy diwali shayari

दीप जलते जगमगाते रहे हम
आपको आप हमे याद आते रहे जब
तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप
यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !

आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात !

एक दुआ मांगते है हम अपने
भगवान से चाहते है आपकी
ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरते
पूरी हो आपकी और आप
मुस्कुराए दिल-ओ-जान से !

मिठास रिश्तो की बढ़ाया
करो तो कोई बात बने मिठाइया
तो हर साल मीठी बनती है !

दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !

फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है!

Funny diwali shayari

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !

होठो पे हसी आखो मे ख़ुशी गम
का कही नाम नही ए दीपावली
लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी
खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो !

दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप
जलाए धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा
जली फुलझडि़यां सबको भाए आप
सबको दीपावली की शुभकामनाएं !

दीपावली के शुभ अवसर पर याद
आपकी आए शब्द शब्द जोड़ कर
देते है तुम्हे बधाई शुभ दीपावली !

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !

दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी झिलमिलाते
रहे साथ हो सदा सब अपने सब
यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे !

Diwali par shayari

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है रब से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने !

पल पल सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

मन के अहंकार रूपी घमंड को
मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है
और अच्छाई का साथ निभाना है
दिवाली की तरह पूरे जग को
रोशन बनाना है !

दिवाली के शुभ अवसर पर
मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है
किसी और को मत बताना
ये खबर खास कंजूसों के लिए है !

श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाए !

आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले
मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले
सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !

Diwali wishes in hindi

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा
दूर हो जाए दुआ है कि जो
चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए
हैप्पी दिवाली !

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका
सजे दुल्हन जैसा घर आपका घर परिवार
मे खुशियों की बारिश हो दीपावली की
ढेर सारी शुभकामनाए !

डरती है उजाले से रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी दिवाली !

दीवाली के इस मंगल अवसर पर
आप सभी की मनोकामना पूरी हो
खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी
कामना के साथ आप सभी
को दिवाली की ढेरो बधाई !

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !


Final words on Diwali shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट diwali shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।

Join a Social Media
WhatsApp ChannelClick Here
Facebook PageClick Here
Facebook GroupClick Here
Twitter (X)Click Here
Telegram ChannelClick Here
InstagramClick Here
ThreadsClick Here
YouTubeClick Here
Our Website Home PageClick Here
Post Your ShayariClick Here

Treading

Instagram Bio Instagram Bio in Gujarati Quotes

Mr. Attitude અમારી આદત ખરાબ નથી, બસ શોખ ઊંચા છે, નયતર કોઈ સપના ની પણ એટલી ઓકાત નથી, કે જેને અમે જોઈએ અને એ પૂરું ના થાય.... @your n@me

Hindi Shayari Collection Hindi Shayari Photo Ishq Shayari Love Shayari Quotes Romantic Shayari whatsapp status

👉सपना है आँखों👀 में,,, मगर नींद😴 कहीं और है। दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।

More Posts