Best 50+ Girls Attitude Status in Hindi | लड़कियों के ऐटिटूड स्टेटस
Girls Attitude Status in Hindi: अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हे ऐटिटूड वाले स्टेटस पसंद हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहाँ पर लड़कियों के लिए शायरी स्टेटस फोटो के साथ दिए गए हैं जो आपको फेसबुक, व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम पर लगा सकोगे और अपनी एक अलग पहचान बना पाओगे। कुछ लड़कियां तेज़ तरार स्वाभाव की होती हैं, तो कुछ शांत और क्यूट स्वाभाव की। यहाँ पर आपको हर तरह के स्टेटस प्राप होने वाले हैं।
Girls Attitude Status in Hindi
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती
तुम एक बार इग्नोर करो हमें
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं
न सुधरेंगे न सुधरने देंगे,
हम तो ऐसे ही Attitude से जीएंगे।
बताने की जरूरत नहीं है
क्या हैं हम, दुनिया जानती है
बवाल हैं हम।
कृपा हमसे दूरी बनाये रखो,
मूड ऑफ चल रहा है।
मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मै खुद ही किसी को मुंह नही लगाती।
तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है
मगर अफसोस तू अभी हमसे अंजान है।
चुप रहना फ़ितरत हैं, हमारी
वरना, औक़ात तो सबकी पता हैं।
जहर हूं जहर
परखने की कोशिश मत करना।
अपने हो या पराए अपनी हद में रहो
जितना सुन सकती हूं
उससे दुगना सुना भी सकती हूं।
लाख ना पसंद करे कोई
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ कहती हूं।
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे।
लड़कियों के ऐटिटूड स्टेटस
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं
उसकी मेरी जिंदगी में
कोई जरूरत नहीं।
संस्कारी तो हम बहुत हैं
लेकिन किसी की बदतमीजी
बर्दाश्त नहीं करती हूं।
शराफत का किस्सा ही ख़तम
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले
जैसे रोज Status Change करती हूँ ना
किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी।
बेटा मै तो नफरत भी
औकात देखकर करती हूं
फिर प्यार तो बहुत दूर की बात है।
मै बुरी बनना नही चाहती थी
पर लोगों ने अच्छा रहने ही नही दिया।
जो मुझसे जलते हैं वो
थोड़ा साइड में ही चलते हैं।
मेरा एक ही उसूल हैं जिंदगी का,
दोस्ती निभाओ तो दिल से,
दुश्मनी निभाओ तो भी दिल से।
पहले कोई, Ignore करता था तो
कोई Hurt होता था, अब तो,
Ghanta फर्क पड़ता है।
मुझसे उलझे तो खाक में मिलोगे
आवाज ऊंची करोगे तो
अपनी आवाज भूल जाओगे।
तुमसे किसने कहा कि बिखर गई हूं मैं
जरा आंखें खोल कर देख
तेरे जाने के बाद निखर गयी हूं मैं
एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है।
Hindi Attitude Shayari for Girls
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो
करोड़ो में एक होगा।
इरादे मेरे साफ होते हैं,, इसीलिये तो
अक्सर लोग मेरे खिलाफ़ होते हैं।
I’m Perfect,फ़िर दुनियां वाले
कुछ भी बोले, I Don’t care😎
ना block किया था और ना करेंगे
तुझे तो अपना status और dp
दिखा दिखा कर जलाएंगे।
उतना ही बोलो ज़ुबान से,
जितना सुन सको कान से।
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती।
Girl Attitude Status in Hindi
अक्सर वही लोग उठाते हैं
हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की
औकात नही होती
अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी
पड़ती हैं क्योंकि,
लोग सिर्फ भाषण देते हैं
साथ कभी नहीं।
सुन पगले दिल जितना सीख ले,
वर्ना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर हैं।
मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मैं खुद ही किसी को मुंह नही लगाती।
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना,
क्यों की मैं Cute हूँ, मगर Mute नहीं।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।
शराफत इतनी भी नहीं हम में,
कि कोई कुछ भी कहा करे
और हम चुप चाप सुनते रहे।
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते हैं,
पर मुँह पे बोलते हैं।
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ
हमारी आदते हैं, शौक तो
आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
किसी को मारने के लिए हमें
हथियार की जरूरत नहीं,
हमारी एक स्माइल पे ही
लाखो लोग मर जाते है।
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
दिखती हूं Sweet, Innocent and
Swami Type की,
But Actual में हूं मै बहुत बड़े
हरामी Type की!
और बात जब EGO कि हों तो,
याद रखना बहुत बेरहम शख्स हू मैं।
अब तेरा Attitude भी मेरी जूती की तरह है,
महंगा बहुत है पर मेरे पैरों के नीचे है
जैसे को तैसा करने में तो मैं लाजवाब हूं,
जितनी अच्छी हूं उससे कहीं ज्यादा खराब हूं!
जिसके नसीब में हम नही
उससे बड़ा बदनसीब और कोई नही।
जिंदगी में इतनी, Problems है
फिर भी, खुश होकर जिने का घमंड है।
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए।
इतना तो ऐटिटूड मेरा बनता है,
क्यूंकि मेरा लुक भी किसी Princess से कम नहीं है
गलत काम मैं करती नहीं और
किसी के बाप से मैं डरती नहीं।
तो दोस्तों यह थी Girls Attitude Status in Hindi कुछ फोटो के साथ। अगर आपको यह स्टेटस और शायरियां पसंद आये तो आप इन्हे दूसरी लड़कियों के साथ शेयर कर सकते हो। इस पोस्ट के ऊपर नीचे कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया देना न भूलें।
Join a Social Media | |
WhatsApp Channel | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Facebook Group | Click Here |
Twitter (X) | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Threads | Click Here |
YouTube | Click Here |
Our Website Home Page | Click Here |
Post Your Shayari | Click Here |
मेरा नाम पूजा है में गुजरात से हु, आपको मेरी कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और पोस्ट के निचे दिये रेटिंग से उसे वोट करे. आपको ये website कैसी लगी Comment करके मुझे जरुर बताईये.