Happy Chhath Puja 2024 Wishes: इन शुभकामना संदेशों के जरिए छठ पूजा पर अपनों को दें बधाई
Happy Chhath Puja 2024 Wishes, Messages, Quotes and Status: छठ पूजा (Chhath Puja) का इंतजार समाप्त हो चुका है और लोगों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. छठ पूजा की शुरुआत आज से नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो रही है. कल यानी मंगलवार के दिन खरना (Kharna) फिर 7 नवंबर को दिन बड़ी छठ की पूजा की जाएगी. छठ पूजा का समापन 8 नवंबर दिन होगा. छठ पूजा के अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनायें देने की परंपरा भी है. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को इन शुभकामना संदेश के जरिये बधाई दे सकते हैं.
Happy Chhath Puja 2024 Wishes
छठ पूजा को वैसे तो विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में दिवाली के त्योहार जितना ही महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन अब ये पूरे देश में व्यापक तौर पर मनाया जाता है. छठ का त्योहार चार दिवसीय होता है. इस त्योहार पर छठी मैया और सूर्यदेव की उपासना की जाती है. इस त्योहार पर महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और सुहाग व संतान की लंबी उम्र की कामना के साथ 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं.
छठ पूजा शुभकामना संदेश
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Join a Social Media | |
WhatsApp Channel | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Facebook Group | Click Here |
Twitter (X) | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Threads | Click Here |
YouTube | Click Here |
Our Website Home Page | Click Here |
Post Your Shayari | Click Here |
मेरा नाम पूजा है में गुजरात से हु, आपको मेरी कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और पोस्ट के निचे दिये रेटिंग से उसे वोट करे. आपको ये website कैसी लगी Comment करके मुझे जरुर बताईये.