New 2024 Happy Diwali Shayari in Hindi | Diwali Wishes in Hindi

Latest 50+ दीपावली शायरी | Diwali Shayari Wishes and Greetings in Hindi
5/5 - (1 vote)

Happy Diwali Shayari in Hindi : दीपावली शरदृतु में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक पौराणिक सनातन उत्सव है जो भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दीपों का ख़ास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया है, इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अँधेरी रात को असंख्य दीपों की रोशनी से प्रकाशमय कर देता है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है।

Happy Diwali Shayari in Hindi

इस ख़ास दिन को और भी सुन्दर बनाने के लिए हम लेकर आये हैं बेहद ही खूबसूरत दिवाली की शुभकामनाएं संदेश, प्यार भरे मैसेज, इमेज और शायरी का एक छोटा सा संग्रह। जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवारवालों या रिश्तेदारों को दिवाली की प्यार भरी बधाई देने के लिए कर सकते हैं। जिनसे उनकी दिवाली और भी स्पेशल हो जाएगी। आप इन Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Facebook, WhatsApp or Instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(Diwali Wishes in Hindi) ज़रूर पसंद आएगी। आपको दिवाली की शुभकामनायें!

This is the best collection of Happy Diwali Wishes in Hindi, Status, Images, Greetings, SMS, and Messages. Free download 100+ high-quality Diwali Wishes images and share them with your loved ones.

Diwali Wishes in Hindi 2024

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

खुशियां हो overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!


Read More: 👉 150+ Latest Happy Diwali Shayari collection

दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे.
शुभ दीपावली!

आप सभी को दिवाली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली!

Happy Diwali Shayari in Hindi

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली!

Deepavali Wishes in Hindi

आप सभी को के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2024

Happy Diwali Shayari in Hindi

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi Shayari

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !

Happy Diwali Shayari in Hindi

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
हैप्पी दिवाली!

दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो!!
Happy Diwali.!


Read More:


Happy Diwali Shayari in Hindi

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो।
शुभ दीपावली!

दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

दीयों का प्रकाश आपके जीवन को खुशियों से भर दे। शुभ दिवाली!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से, आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो। शुभ दिवाली

हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।
शुभ दिवाली!

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो.
दीपावली की शुभकामनाएं!

हम उम्मीद करते हैं कि यह रौशनी का त्यौहार आपके जीवन में प्रसन्नता और आनंद लाये।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi Images

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali.

रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali.

दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!

Happy Diwali Shayari in Hindi

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali.

Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया,
दिवाली मुबारक हो!

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali.

इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की शुभकामनायें !

Hindi Diwali Wishes for Friends

झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आँगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आये।
हैप्पी छोटी दिवाली!

कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार…
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Shayari in Hindi

दिवाली कुछ नही है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का.!!
शुभ दिवाली!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
दिवाली मुबारक हो!

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीए की तरह जगमगाते रहें।

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
शुभ दिवाली!

दीपावली की शुभकामनायें

खुशियों की बौछार हो आपके संसार में,
लक्ष्मी जी की कृपा रहे आपके घर द्वार में।
शुभ दीपावली!

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
शुभ दिवाली!

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali Shayari in Hindi

दीपों का त्यौहार दिवाली,
खुशियों का संसार दिवाली,
वनवास पूरा कर आये श्रीराम।
अयोध्या के मनभाये श्रीराम।।
घर-घर सजे, सजे हैं आँगन।
जलते पटाखे, फुलझडियां बम।।
पहनें नये कपड़े, खिलाते हैं मिठाई,
देखो देखो दीपावली आई।।
शुभ दीपावली!

दिवाली विशेस इन हिंदी

चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

आप सभी देशवासियों को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो…
Happy Diwali.

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

हर अंधेरा मिटेगा, एक चिराग जलाकर तो देखो!
स्याह मन का मिटेगा, किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो!
दिवाली की शुभकामनाएं!

Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों की कभी शाम न हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali.

आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।

हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!

Happy Diwali Shayari in Hindi

फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली!

झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,
आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,
इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।

इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार.
हैप्पी दीपावली!

आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।

दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
Happy Diwali

यही कामना है कि इस दिपावली आपकी किस्मत चमके,
आपके उपर हो माँ लक्ष्मी की कृपा और आपके घर खुशिया बरसे।

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली।

खुशियों का त्यौहार है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी जी गणेश जी की पूजा का दिन है दिवाली,
अपनों का ढेर सारा प्यार है दिवाली।
Wish You A Very Happy Diwali…

दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं.
शुभ दिवाली!

दिवाली के इस शुभ अवसर पर मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में हमको भी शामिल कीजिये!

दीपावली का ये शुभ त्यौहार,
जीवन में लाये आपके खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी-गणेश जी विराजे आपके द्वार,
खुशियों से भर जाये आपका संसार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटते रहे..!
शुभ दीपावली!

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।

देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो. इस पावन मौके पर आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

शुभ दीपावली!

|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!

शुभ दीपावली!

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.

शुभ दीपावली!

फूलों की सजी थाली हो,
आपके आस-पास बस खुशहाली ही खुशहाली हो,
भगवान श्रीराम से करेंगे यही दुआ,
आपका हर दिन दिवाली ही दिवाली हो।
दिवाली की ढेरों बधाई।

खुशियों के साथ हँसते हुए तुम दीप जलाना,
जीवन में नयी-नयी खुशियों का खजाना लाना,
बुराई को भूलकर चलें अच्छाई पर,
दुश्मन को भी आज तुम गले लगाना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ,

Happy Diwali…

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे ही घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वच्छ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.

शुभ दीपावली!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!

शुभ दीपावली!

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

Diwali Wishes in Hindi English

आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर,
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,
हँसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना।

शुभ दीपावली!

Aai Diwali sang khushiyaan hajaar lekar,
manaao har ghar utsav iskee badhai dekar,
hansate muskurate deep aap jalana,
jeevan me aap apne hajaaron khushiyan lana.

Shubh Deepavali!

दीपों का उजाला, पटाखों का रंग,
धूप की खुशबू, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

Deepon ka ujala, patakhon ka rang,
dhoop ki khushbu, pyaar bhari umang,
mithai ka swad, apno ka pyaar,
mubarak ho aapko diwali ka tayohaar!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आये।

शुभ दीपावली!

Deep jalte rahe man se man milte rahe
gile shikve saare man se nikalte rahe
saare vishv me sukh-shanti ki prbhaat le aaye
ye deepon ka tayohar khushi ki saugaat le aaye.

Shubh Deepavali!

हर दीपक आपकी दहलीज पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले,
आपका सफर हो इतना प्यारा,
हर ख़ुशी आपके साथ साथ चले।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Har deepak aapki dahleej par jale,
har phool aapke aangan me khile,
aapka safar ho itna pyara,
har khushi aapke sath sath chale.
Diwali ki hardik shubhkamnayen!

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।

हैप्पी दिवाली!

Sone aur chandi ki barsaat nirali ho,
ghar ka koi kona daulat se n khaali ho,
sehat bhi achhi chehare pe lali ho,
hansate rahe aap khushahaali hi khushahaali ho.

Happy Diwali!

दीपावली आये तो रंगी रंगोली,
दीप जलाएं, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए.
आप सबको दीपावली की शुभकामनायें!

Deepavali aaye to rangi rangoli,
deep jalaayen, dhoom dhadhaka, chhoda patakha,
jali fuljhadiyan sabko bhaye.
aap sabko deepavali ki shubhkamnayen!

पूजा की थाली रसोई में पकवान
आँगन में दिया खुशियां हो तमाम
हाथों में फुलझड़ियाँ रोशन हो जहाँ
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान.

दिवाली मुबारक हो!

Pooja ki thali rasoi me pakwan
aangan me diya khushiyan ho tamaam
hathon me fuljhadiyan roshan ho jahan
mubarak ho aapko diwali meri jaan.

Diwali mubaarak ho!

तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
सारे जहाँ की खुशियाँ तेरे ही घर को आएं
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन अम्बर
और धरा सा स्वच्छ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये।

शुभ दीपावली!

Tu jagmagaaye tera deep jagmagaaye
saare jahan ki khushiyan tere hi ghar ko aayen
ganga aur yamuna sa nirmal ho tera man ambar
aur dharaa sa swachh ho tera tan
is nagar me teri jyoti chamchamaye
Tu jagmagaaye tera deep jagmagaaye.

Shubh Deepavali!

दिवाली का दीपक जगमगाये आपके आँगन में
सात रंग सजे इस साल आपके आंगन में।
आया है ये त्यौहार खुशियाँ लेकर
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आँगन में।
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका
हर रोशनी सजे इस साल आपके आँगन में।
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।

शुभ दीपावली!

Diwali ka deepak jagmagaaye aapke aangan me
saat rang saje is saal aapke aangan me.
aayaa hai ye tayohaar khushiyan lekar
har khushi saje is saal aapke aangan me.
roshani se ho roshan har lamha aapka
har roshani saje is saal aapke aangan me.
duaa hum karte hain aap salaamat rahen
har duaa saje is saal aapke aangan me.

Shubh Deepavali!

ज्योति-पर्व है, ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं,
दीप जलायें सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

शुभ दीपावली!

Jyoti-parv hai, Jyoti jalaayen,
man ke tam ko door bhagayen,
deep jalaayen sabke ghar par,
jo Nam aankhen unke ghar par.
har man me jab deep jalega,
tabhi diwali parv manega.

Shubh Deepavali!

Join a Social Media
WhatsApp ChannelClick Here
Facebook PageClick Here
Facebook GroupClick Here
Twitter (X)Click Here
Telegram ChannelClick Here
InstagramClick Here
ThreadsClick Here
YouTubeClick Here
Our Website Home PageClick Here
Post Your ShayariClick Here

Treading

Instagram Bio Instagram Bio in Gujarati Quotes

Mr. Attitude અમારી આદત ખરાબ નથી, બસ શોખ ઊંચા છે, નયતર કોઈ સપના ની પણ એટલી ઓકાત નથી, કે જેને અમે જોઈએ અને એ પૂરું ના થાય.... @your n@me

Hindi Shayari Collection Hindi Shayari Photo Ishq Shayari Love Shayari Quotes Romantic Shayari whatsapp status

👉सपना है आँखों👀 में,,, मगर नींद😴 कहीं और है। दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।

More Posts