जिससे वादा करो वो पूरा करो, हंमेशा अपने किये हुये प्रोमिस की इज्जत करो, वादे वो अपने महेबुब से हो, अपने आप से हो, या अपने मुल्क से हो उसे जरुर पूरा करो.
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम… Happy Valentines Day
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे, रहेंगे साथ आखरी दम तक।
लगजा गले के फिर ये हसीन राते हो न हो. शायद फिर इस जनममे मुलाकात हो न हो.
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं।
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है, सपना मेरा ये कितना सुहाना है, बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे, उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
तुझे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम, अब यहाँ से कहा जाए हम, तेरी बाँहों में मर जाए हम।