Customize Consent Preferences

We use cookies to help you navigate efficiently and perform certain functions. You will find detailed information about all cookies under each consent category below.

The cookies that are categorized as "Necessary" are stored on your browser as they are essential for enabling the basic functionalities of the site. ... 

Always Active

Necessary cookies are required to enable the basic features of this site, such as providing secure log-in or adjusting your consent preferences. These cookies do not store any personally identifiable data.

No cookies to display.

Functional cookies help perform certain functionalities like sharing the content of the website on social media platforms, collecting feedback, and other third-party features.

No cookies to display.

Analytical cookies are used to understand how visitors interact with the website. These cookies help provide information on metrics such as the number of visitors, bounce rate, traffic source, etc.

No cookies to display.

Performance cookies are used to understand and analyze the key performance indexes of the website which helps in delivering a better user experience for the visitors.

No cookies to display.

Advertisement cookies are used to provide visitors with customized advertisements based on the pages you visited previously and to analyze the effectiveness of the ad campaigns.

No cookies to display.

Best 500+ Mahashivratri shayari in hindi | महाशिवरात्रि शायरी

Mahashivratri shayari in hindi
4.1/5 - (8 votes)

Mahashivratri Shayari in hindi: महाशिवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. नया साल आने के बाद यह हिन्दुओं का धार्मिक रूप से मनाया जाने वाला पहला त्यौहार हैं. इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना और पूजा अर्चना करते हैं. आज हम आपको यह बताएँगे की यह त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं और इस दिन पर आप अपने करीबियों को किस तरह के मेसेज कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती हैं? (Why we celebrate mahashivratri ?)

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की चतुर्दशी को मनाया जाता हैं. धार्मिक पुराणों के अनुसार इस दिन ही संसार की उत्पति हुई थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग ( जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है ) के उदय से उत्पन्न हुई थी. इसके अलावा यह भी धार्मिक मान्यता हैं कि इसी दिन महादेव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. शिवरात्रि साल में 12 बार आती हैं लेकिन सबसे बड़ा महत्व महाशिवरात्रि का होता हैं.

🔸ये भी पढ़े: Heartbroken Sad Shayari Collection In Hindi

महाशिवरात्रि शायरी

Mahashivratri shayari in hindi
Mahashivratri shayari in hindi

महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
Happy Shivratri

Copied

Mahashivratri message in hindi

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

Copied

Mahashivratri Shayari

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

Copied

mahashivratri in hindi

हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि

Copied

Shivaratri wishes


शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

Copied

सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल

Copied

maha Shivratri greetings

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले

Copied

shivratri quotes

जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ….

Copied

mahashivratri sms in hindi

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि

Copied

mahashivratri wishes in hindi

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम Shiv Bhole का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy & Shubh Maha Shivratri..!

Copied

maha shivaratri greetings


भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको…!!!!
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय……

Copied

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगीके
हर कदम पर सफ़लता मिले.

Copied

shivratri in hindi language

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

Copied

shivratri wishes in hindi


ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!

Copied

ॐ नमः शिवाय
.
,-“””-,
| == |
| .@. |

आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!

Copied

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!

Copied


दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव

Copied

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
हर हर महादेव

Copied

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!

Copied

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय…
जय श्री महाकाल

Copied

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.

Copied

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Happy Shivratri

Copied

Mahashivratri shayari in hindi


ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.

Copied

दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय – Shubh Shiv Ratri

Copied

जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें.
Happy Shivratri

Copied

ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.
Happy Maha Shivratri

Copied

lord shiva quotes in hindi

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
Happy Maha Shivratri

Copied

wishes of mahashivratri in hindi


उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं.
हैप्पी शिवरात्री

Copied

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
Happy Maha Shivratri

Copied

about maha shivaratri festival in hindi

आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिवरात्रि की बधाई
हर हर महादेव

Copied

भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों

Copied

Mahashivratri wishes images in hindi

. . . .”$”. . .
. “{ = = }”
. “{ = = }”
. “{ = = }”
||_~_~_~||

एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले.

Copied

Maha Shivratri Wishes hindi


भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
Om nama shivay.

Copied

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
Happy Maha Shivratri

Copied

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
Happy Shiv Ratri

Copied

Best Whatsapp MahaShivratri Status 2021

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.
Happy Shiv Ratri – ॐ नमः शिवाय

Copied

OM Namah Shivaya SMS in Hindi


शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई

Copied

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.

Copied

महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर
शिव और शक्ति के मिलन की हार्दिक शुभकामनायें

Copied

Mahashivratri Status in Hindi


कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

Copied

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि

Copied

कर्ता करे न कर सकै, शिव करें सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय.
Shubh Shiv Ratri

Copied

Maha Shivratri Wishes Hindi

ख़ुद को भगवान शिव से जोड़ दो,
बाकि सब उन्हीं पर छोड़ दो.
हर-हर महदेव – हैप्पी शिवरात्रि

Copied

Join a Social Media ➥ Fb Page | Twitter  | Telegram | Instagram

Treading

Instagram Bio Instagram Bio in Gujarati Quotes

Mr. Attitude અમારી આદત ખરાબ નથી, બસ શોખ ઊંચા છે, નયતર કોઈ સપના ની પણ એટલી ઓકાત નથી, કે જેને અમે જોઈએ અને એ પૂરું ના થાય.... @your n@me

Hindi Shayari Collection Hindi Shayari Photo Ishq Shayari Love Shayari Quotes Romantic Shayari whatsapp status

👉सपना है आँखों👀 में,,, मगर नींद😴 कहीं और है। दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।

More Posts