75th Republic Day Shayari in Hindi | 26 जनवरी 2024 Best शायरी
Republic Day Shayari in Hindi: स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व “गणतंत्र दिवस” की आप सभी को शुभकामनायें| 26 जनवरी 1950 को भारत में लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ संविधान लागू किया गया था| भारत के स्वतंत्र गणराज्य बनने और कानून का राज स्थापित होने के लिए आपको बहुत -बहुत शभकामनायें| 26 जनवरी के लिए सबसे बेस्ट गणतंत्र दिवस शायरी (Republic Day Shayari in Hindi) यहाँ शेयर की गयी हैं| हमारे संविधान दिवस के उपलक्ष में आप ये रिपब्लिक डे शायरी अपने मित्रों के साथ शेयर करके शुभकामनायें दें|
Republic Day 2024 Hindi Shayari
75th Happy Republic Day Shayari in Hindi 2024 with Gantantra Diwas Images, SMS, Wishes. 26 January Shayari with Photos in Hindi, Hindi Republic Day Wishes, Republic Day Messages 2024.
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Republic Day Shayari in Hindi
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
2024 Republic Day Shayari
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
Shayari for Republic Day
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
Shayari of Republic Day 2024
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
Hindi Shayari on Republic Day
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे
26 January Republic Day Shayari
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे
26 January Shayari in Hindi 2024
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
Gantantra Diwas Par Shayari
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
Happy Gantantra Diwas Shayari
==–..__..-=-._.
!!==–..__..-=-._;
!!==–..@..-=-._;
!!==–..__..-=-._;
!!
!!
!!
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
26 January Par Shayari
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
Indian Republic Day Shayari
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
Republic Day Pe Shayari
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है
26 January Ki Shayari
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
Shayari on Gantantra Diwas
ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है
Republic Day Ke Liye Status
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा
Messages on Republic Day
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें
Whatsapp Shayari for 26 January
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ
26 January 2024 Wishes
मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी
जवान कर रहा रक्षा हमारी
Tiranga 26 January Shayari
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं
गणतंत्र दिवस पर शायरी
बता दो आज इन हवाओं को
जला कर रखो इन चिरागों को
लहू देकर जो ली आजादी
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
भारतीय गणतंत्र दिवस 2024 शायरी
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
गणतंत्र दिवस पर शेरो शायरी
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शायरी
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
येभी पढ़े▶️
- बेस्ट लव शायरी कलेक्शन
- Motivational Instagram Bio for Boys
- बेस्ट लव शायरी कलेक्शन
- I Miss U हिंदी शायरी
- Palko Ko Jab Apne Jukaya Best Hindi Shayari
Join a Social Media | |
WhatsApp Channel | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Facebook Group | Click Here |
Twitter (X) | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Threads | Click Here |
YouTube | Click Here |
Our Website Home Page | Click Here |
Post Your Shayari | Click Here |
- Republic Day Shayari in Hindi
- Republic Day Shayari in Hindi
- Republic Day Shayari in Hindi
Is it 75th Republic Day of India?
India marks its Republic Day annually on January 26. This year, the day falls on Friday, with citizens of the country marking it as the 75th Republic Day.
Why the Republic Day is celebrated?
The constitution, adopted on January 26, 1950, laid the foundation for the nation’s governance and heralded the birth of the Republic of India. This date was chosen with purpose, aligning the celebration with the historical resonance of the ‘Purna Swaraj’ declaration.
What is the message of Republic Day?
Celebrated annually on 26 January, Republic Day holds a special place in the hearts of citizens as it marks the moment when the Constitution of India came into effect. On this day, India embraced its identity as a republic, committed to equality, secularism, and self-governance.
मेरा नाम पूजा है में गुजरात से हु, आपको मेरी कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और पोस्ट के निचे दिये रेटिंग से उसे वोट करे. आपको ये website कैसी लगी Comment करके मुझे जरुर बताईये.